नए-नए प्रयोग से दून की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त!

0
1150
देहरादून : दून की सड़कों में जाम के झाम से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। वन वे के चक्कर में खुद ही दून की ट्रैफिक पुलिस उलझती दिख रही है। शहर के प्रमुख चौराहों सहारनपुर चौक, तहसील चौक, कोर्ट परिसर, दून हॉस्पिटल के आस-पास के हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आ रहे है। आखिर कबतक ट्रैफिक पुलिस दून में प्रयोग  करती रहेगी, अब सवाल यह उठता है कि दून पुलिस क्या कंही जबरदस्ती इन प्रयोगों के कारणों से दून के ट्रैफिक को नाक का प्रश्न तो नहीं बना रही है।
राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और दून पुलिस के नए-नए प्रयोग पूरी तरह से फेल नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में अपनी पीठ थपथपाने के बाद दून पुलिस को ऐसा लगता है कि उसने कदू में तीर मार दिया हो, लेकिन पंजाब के इनामी बदमाश कई महीनो तक देहरादून की पॉस कालोनी में छुपे रहे और यंहा की पुलिस को हवा तक नहीं। वो तो गनीमत है कि पंजाब पुलिस ने दबिश देकर दो लाख का इनामी समेत चार बदमाशों को धर-दबोचा,जिससे बड़ी वारदाते टल गए, तब जाकर दून पुलिस को इस बात जानकारी मिली।
कई-कई घंटो जाम की वजह से जनता परेशान है, तो वंही पुलिस के आला अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर मीटिंगों में मस्त है। राजधानी समेत पुरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अलग से ट्रैफिक निर्देशालय का गठन हुआ, भले ही ट्रैफिक मास्टर केवल खुराना उत्तराखंड में अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हो, लेकिन कारण कुछ भी रहे हो, अब ट्रैफिक मास्टर यातायात सुधार मामले में पूरी तरह से फेल नजर आ रहे है।
सवाल यह भी उठता है कि आमजन की परेशानी पर PHQ क्यों खामोश है, लोगो का कहना है कि क्या PHQ में बैठे पुलिस के आला-अधिकारीयों को भी जनता की परेशानी नहीं दिख रही है। शहर की जनता कबतक तुगलकी फरमानों का बोझ उठाएगी। बड़ा सवाल यह उठता है कि कंही ऐसा तो नहीं की ट्रैफिक निदेशालय और जिला पुलिस में ट्रैफिक प्लान को लेकर आपसी खींचतान चल रही हो, सूत्रों की माने तो ट्रैफिक मुख्यालय में प्रयाप्त संसाधन न होना और ट्रैफिक निर्देशालय एवं दून पुलिस समन्वय की कमी की वजह से दून में ट्रैफिक व्यवस्था धवस्त हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here