फिल्म पद्मावत पर बवाल : क्षत्रियों की हुंकार ने भंसाली के छुड़ाए पसीने!

0
2714


विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज़ की हरी झंडी दे दी हो, लेकिन इसका विरोध लगातार जारी है। हाल ही में करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘हमें पूरा विश्वास है कि कोई भी सिनेमा हॉल इस फिल्म को नहीं दिखाएगा और यदि कोई दिखाएगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसे चेतावनी या अनुरोध समझा जाए।’

‘पद्मावत’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैन की मांग के साथ देश भर से विरोध-प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। इसके लिए लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं। राजस्‍थान के भीलवाड़ा में तो एक युवक 350 फिट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। युवक का कहना है कि जब तक फिल्म बैन नहीं होती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। वह आत्मदाह की भी धमकी दे रहा है। युवक के समर्थन में स्थानीय लोग नारे भी लगा रहे हैं। वहीं पुलिस उसे उतारने के प्रयास में जुटी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ खड़ी करणी सेना ने मध्य प्रदेश, गुजरात , राजस्थान , उत्तर प्रदेश समेत लगभग देश के सभी राज्यों में पूरी तरह से पद्मावत का विरोध किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के साथ साथ उग्र आंदोलन की भी खबरें आ रही है.

इससे पहले संजय लीला भंसाली की इस विवादित फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर से बैन हटाने के आदेश में बदलाव के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट अब मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा। यह फिल्म 25 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here