रिलीज हुई फिल्म पद्मावत, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
846

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मल्टीप्लेक्सों में बृहस्पतिवार को पद्मावत रिलीज हुई। राजधानी के 4 पीवीआर में लगी मूवी को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी हुई है। लेकिन राजधानी देहरादून समेत पुरे प्रदेश में सुरक्षा भी उतनी ही चाकचौबंद है।

फ़िल्म पद्मावत को लेकर  देशभर में मचे बबाल को देखते हुए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित पूरे राज्य में पुलिस विभाग द्वारा सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सो में अतिरिक्त फोर्स लगाकर सुरक्षा बड़ा दी गई है। देहरादून के PVR और सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में बुधवार की शाम पद्मावत फ़िल्म के प्रिमियर शो का आयोजन किया गया है। वहीं बुधवार का विशेष शो शांति पूर्वक निपटने के बाद मल्टीप्लेक्स संचालकों ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए साइट खोली दी है। बुधवार देर शाम तक सभी जगह 35 से 40 प्रतिशत तक ही बुकिंग हो चुकी थी। संचालकों के मुताबिक बृहस्पतिवार को फिल्म रिलीज होने के बाद बुकिंग में तेजी आएगी।

जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस प्रशासन सहित ख़ुफ़िया तंत्र को तैनात कर  किसी भी स्थिति से निपटने के अर्लट में रखा गया है।सिनेमाघरों में आने -जाने दर्शकों सभी वालों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। साथ ही सभी जगह फायर सर्विस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया हैं।

इधर, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने विरोध के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। बता दें कि गढ़वाल के साथ साथ कुमाऊं के पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा और नैनीताल के साथ ही मैदानी रुद्रपुर, काशीपुर, किच्छा, रामनगर और हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को फिल्म आल इंडिया रिलीज के साथ रिलीज हुर्ह। इन सभी इलाकों के सिनेमाघरों में पुलिस अधीक्षकों की निगरानी में पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here