इतिहास की रानी से आज की सुंदरी तक अपनी खूबसूरती निखारने के लिए प्रयोग करती हैं ये एक चीज!

0
1781

हर किसी की चाहत होती है कि वह हमेशा सबसे सुंदर लगे और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करें, खासतौर पर महिलाएँ इसके लिए कितने ही प्रकार के जतन करती हैं और अपनी कमाई महेंगे से महेंगे प्रोडक्ट पर लगा देती हैं। अगर इतिहास की बात करें तो आपने अक्सर देखा होगा कि रानी हमेशा बहुत ही खूबसूरत दिखती थी. चलिए जानते हैं उनकी ख़ूबसूरती का राज…….

गुलाब की पंखुड़ी- नहाते समय गुलाब की कुछ पत्तियां पानी में डालकर नहाने से त्वचा निखरने लगती है और चेहरा हमेशा खिला-खिला रहेता है।
एवकाडो- एवकाडो आपके वजन को बढ़ने नहीं देता, जो लोग डायटिंग करते हैं उनके इए यह बहुत लाभदायक चीज है। लेकिन राजकुमारी डायना अपने चेहरे पर एवकाडो या रुचिरा के पेस्ट को चेहरे पर लगाती थीं। ये चेहरे पर निशान, किसी भी तरह के दाग हटा देता है।
गाजर और अखरोट – नियमित रूप से गाजर और अखरोट खाने से वजन नही बढ़ता और चेहरे पर ताजगी बनी रहेती है. और चेहरे की झुरियां भी गायब हो जाती हैं.
शहद और जैतून- शहद और जैतून के पेस्ट को बालों में लगाने से बाल काले और घने रहते हैं। इनका उपयोग सेहत को दुरुस्त रखने के लिए भी किया जाता है ।
नींबू का रस, अंडे की सफेदी और बीयर- नींबू का रस, अंडे की सफेदी और बीयर को मिलाकर चेहरे पर मास्क के तौर पर लगाया जाए तो इससे चेहरे को तरोताजा रखा जा सकता है और रूखेपन को दूर रखता है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here