सीएम ने दिए उत्तरकाशी जिलाधिकारी को सहयता के निर्देश!

0
1032

देहरादून : याद हो कि बीते शुक्रवार को उत्तरकाशी की तहसील मोरी के ग्राम सावणी में आग लगने से पूरा गाँव प्रभावित हो गया है. लोगो के सर पर अब छत तक नही रही, ऐसे में पूरा गाँव ही बेसहारा हो चूका है . इस घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुःखद व्यक्त किया है। सीएम रावत ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत एवं सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आवश्यक दवाईयाँ एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री रावत के निर्देश पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने प्रभावित परिवारों को 25 फेमिली टेन्ट, 2 किचन टेन्ट, 30 तिरपाल, 196 कम्बल, 100 गद्दे, 46 स्टील की बाल्टी, 46 कड़ाई, 46 पतीले, 46 स्टील जग, 46 प्लास्टिक कैन, 46 टार्च सहित 46 चटाई, 40 सोलर लाइट, 52 सोलर लाइट, 12 फेमिली सोलर लाइट, 50 गैस स्टोव, 50 प्रेसरकुकर के अलावा पर्याप्त मात्रा में साबुन, टूथब्रश, स्वेटर व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी है।

इस सम्बंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार ग्राम सावणी में आग लगने से 39 मकान पूर्णतः तथा 6 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। जबकि 40 बकरियों, 24 गाय, 26 बैल व 5 खच्चरों पशु की हानि हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here