लूट की झूठी खबर देने वाला ही निकला आरोपी, गिरफ्तार!

0
896

 देहरादून:  बीते रात महेश कुमार प्रबन्धक सैन बैवेरेजस प्राईवेट लिमिटेड (पेप्सी के उत्पादो का डिस्ट्रीब्यूटर) ने    तहरीर दी गई की उनकी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी अरविन्द सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवाली ब्राहमावाला खाला, मंदाकनी विहार,सहस्त्रधारा रोड, देहरादून जो हमारी कम्पनी में पिछले 7 वर्षाे से सेल्स एवं कैश कलेक्शन का कार्य करता है ने हमें बताया कि जो रकम उसने दिनांक 16.03.18 को कलैक्ट की गई थी वह रकम उससे तीन मोटर साईकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने डाकरा बाजार से आर्र्मी अस्पताल की तरफ जाने वाले रास्ते पर निकाल लिए है। हमे अरविन्द सिंह पर शक है कि उसने हमारी कम्पनी के कलेक्ट किये हुए 44,000 रूपये खुद ही चुरा लिए है। इस सूचना पर थाना कैन्ट पर मु0अ0सं0 40/18 धारा 406 भा0द0वी0 पंजीकृत कर छानबीन शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कैन्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस कर्येवाही के दौरान घटनास्थल को जाने वाले सभी मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं आस-पास के व्यापारियों एवं कम्पनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई। अभियुक्त अरविंद सिंह से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 16.03.2018 को कम्पनी के 44,000 रूपये उसने खुद ही आपने पास रख लिए थे, अभियुक्त अरविन्द कुमार की निशानदेही पर अभियुक्त के कब्जे से उसकी स्कूटी संख्या यू0के0 07 बी0यू0 4410 एक्टिवा के फ्रन्ट नोज कवर के अन्दर छिपाकर रखे हुऐ बरामद हुए। जिसके बाद अभियुक्त अरविंद कुमार को उसके जुर्म धारा 406/411 भा0द0वि0 के तहत गिरफतार कर लिया गया। आरोपी को आज    न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड लिया जायेगा।

बरामदगी : अभियुक्त अरविंद कुमार कि निशानदेही पर अभियुक्त के कब्जे से 44,000 रूपये नगद बरामद हुऐ है व मुकदमें में प्रयुक्त स्कूटी को कब्जे पुलिस में लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here