उत्तराखंड में मौसम का बदला मिज़ाज, उत्तराखंड के 6 जिले अगले 24 घंटे सावधान

0
2797

देहरादून: उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए खासतौर पर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो  देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश की संभावनाएं हैं. नैनीताल जिले  में बारिश के साथ-साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हो सकते है । कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर गर्जना के साथ हल्की से माध्यम वर्षा होने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि देहरादून का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा दून का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मार्च जाने वाला है और एक बार फिर से लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। पहाड़ों में लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी लगातार जारी है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले 24 घंटों में उत्तराखंड पर आफत के बादल किस तरह से बरसते हैं। देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के लोगो को सतर्क रहने की आवस्यकता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here