देहरादून: ओलों और झमाझम बारिश ने मौसम को बनाया खुशनुमा!

0
1286

देहरादून:  मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हुई, मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रेदश में ओलावृष्टि बारिश की सम्भावना व्यक्त की थी. रात से ही बादलों का जमावड़ा आसमान में होने लगा था सुबह 5:30 से लेकर 8 बजे तक लगातार बदलो की गडगडाहट ने लोगो को डरा दिया और आसमान से बूंदे टपकने लगी. कभी तेज तो कभी हलकी बूंदे मार्च के तीसरे सप्ताह में हुई, बारिश और ओलो ने मौसम सर्द कर लोगो को पूरे स्वेटर,कम्बल निकलने पर मजबूर कर दिया. यूँ तो उत्तराखंड में अप्रैल तक सर्दी का मौसम होता है, लेकिन इस बार अपेक्षाकृत गर्मी बढ़ने लगी थी. लगने लगा था कि अब गर्मी जल्दी आ जाएगी. वहीँ एक दिन पूर्व मौसम विभाग द्वारा ये भविष्यवाणी की गई थी कि बुधवार और गुरुवार को आसमान से राहत की बूंदे टपक सकती है और यही हुआ, बूंदों के साथ-साथ ओलों ने भी मौसम सर्द करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस खुशनुमा मौसम से फसलो को भी नुकसान नही होगा, लोगो को बे-बारिश ओले सुखद एहसास करा रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here