उत्तराखंड मे 9.5 प्रतिशत परिवारो मे कोई कमाने वाला नही!

0
930

देहरादून : बजट सत्र के दूसरे दिन आज उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण 2017 -18 की रिपोर्ट को सदन के अंदर रखा. आर्थिक सर्वेक्षण के पेज नंबर 277 में औसत मासिक पारिवारिक आय की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 30.7 प्रतिशत व्यक्तियों की प्रतिमाह औसत पारिवारिक आय 10001 से 20000 , 23.1 प्रतिशत की 7501 से 1000 तक,16.1 प्रतिशत की 20001 से 50000,15.9 प्रतिशत की 500001 से 100000 तथा 1.3 प्रतिशत की 100000 से अधिक है उल्लेखनीय है कि सभी राज्यों में सर्वाधिक गोवा 3.7 प्रतिशत दिल्ली 1.4 प्रतिशत के बाद तीसरे स्थान पर उत्तराखंड के 1.3 प्रतिशत व्यक्तियों की मासिक पारिवारिक आय 100000 से अधिक है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मात्र 0.2 प्रतिशत व्यक्तियों की ही मासिक पारिवारिक आय एक लाख से अधिक है राज्य में सर्वाधिक 46.5 प्रतिशत परिवारों में एक सदस्य 28.9 प्रतिशत परिवारों में 2 सदस्य 11.0 प्रतिशत परिवारों में 3 सदस्य तथा 4.2 परिवारों में 4 से अधिक सदस्य कमाने वाले हैं 9.5 प्रतिशत परिवार एसे है जिनमे कोई भी सद्स्य कमाने वाला नही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here