अगर आप भी लम्बे समय तक रोकते हैं यूरीन तो आपको हो सकती हैं ये भयानक बीमारियाँ!

0
801

महिला हो या पुरुष किसी को भी अपना यूरीन ज्यादा समय के लिए नही रोकना चाहिए.अगर आप ऐसा करते हैं तो  आपको ये आपके लिए एक बड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। विशेषज्ञ की माने तो इसका अर्थ है कि स्वयं, विभिन्न संक्रमणों के रूप में बड़ी आफत मोल ले लेते हैं। विशेषकर महिलाएं जो अपना यूरीन ज्यादा लंबे समय तक रोकती हैं उन्हें यूरीन इंफेक्शन यानि मूत्र संक्रमण होने का खतरा होता है जिसे अंग्रेजी में यूटीआई भी कहा जाता है।

एक बार प्रवेश लेने के बाद इन जीवाणुओं की संख्या बढ़ने लगती है जो भविष्य के लिए काफी घातक सिद्ध होते हैं। यह एक बेहद खतरनाक ब्लैडर सिंड्रोम है, जिसकी वजह से यूरीन भंडार, जिसे ब्लैडर कहा जाता है, में सूजन होने लगती है।

इस तरह संक्रमण से पीड़ित लोगों को यूरीन बार-बार जाना पड़ता है लेकिन यूरीन की मात्रा बेहद कम होती है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन इन लोगों को दिन में 60 बार तक यूरीन जाना पड़ता है। रक्त में फैले विषैले पदार्थों और अवशेषों को फिल्टर ना कर पाने की वजह से किडनी में समस्या उत्पन्न होने लगती है, जो आगे चलकर किडनी फेलियर तक पहुंच सकती है।
किडनी फेल हो जाने की वजह से बॉडी में विषैले पदार्थ घुलने लगते हैं और वे यूरीन के साथ भी बाहर नहीं निकल पाते।इस वजह से ब्लड की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है। ऐसे में भूख का कम लगना, उल्टी आना आदि कुछ इसी बीमारी के लक्षण हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here