आज के दिन ना करें ये कार्य वरना जिंदगी भर दुर्भाग्य नही छोड़ेगा पीछा…

0
1596

देहरादून – हिन्दी पंचांग के अनुसार सोमवार(आज), 16 अप्रैल को  वैशाख मास की अमावस्या है। सोमवार और अमावस्या के योग की वजह से इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। ज्योतिष की माने तो अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने से सभी मान्यता पूरी होती है । माना जाता है कि अमावस्या पर पूजा-पाठ करने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा मिलती है। चलिए जानते है इस दिन कौन सा कार्य नहीं करना चाहिए।

आज के दिन करे ये उपाय

  •  इस दिन पीपल की पूजा करनी चाहिए। पीपल को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें।
  • शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ा कर बिल्व पत्र अर्पित करना चाहिए।
  • किसी गरीब को भोजन काराना चाहिए।
  • हनुमानजी के सामने तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • किसी पवित्र नदी में स्नान करें और स्नान करते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं।

अमावस्या पर ये कार्य बिलकुल न करे 

  •  अमावस्या की रात श्मशान या किसी भी सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए । ज्योतिष के अनुसार इस दिन नकारात्मक शक्तियां ज्यादा सक्रिय रहती हैं जो कि आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  • इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और पानी में काले तिल डाल कर स्नान करें। इसके बाद सूर्य को जल चढ़ाएं।
  • अमावस्या पर पति-पत्नी को दूरी बनाकर रखना चाहिए। इस रात में संबंध बनाने से बचें। अमावस्या पर बने संबंध से जो संतान पैदा होती है, उसका जीवन नर्क के सामान होता है और उसको सुख प्राप्त नहीं हो पाता है।
  • अमावस्या पर घर में अशांति ना फैलाए क्योकि इससे पितृ देवता की कृपा नहीं मिलती है। अमावस्या पर पितरों के लिए धूप ध्यान करना चाहिए।
  • इस दिन गलती से भी किसी का भी दिल ना दुखाये। जो लोग किसी का भी अपमान करते हैं, उनके लिए शनि और राहु-केतु अशुभ हो जाते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here