कामनवेल्थ गेम्स (CWG) 2018 में लहराया भारत का तिरंगा. भारत की झोली में आये कुल 66 पदक, साथ ही तीसरे स्थान पर मारी बाजी….

0
1005

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 – ऑस्ट्रेलिया में विश्व के 71 देशों और टेरेटरीज के 6,800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खेलों के अंतिम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए,और धूम धाम से कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हुआ.
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे  कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 66 पदकों के साथ तीसरे नंबर पे बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया 198 पदको के साथ पहले स्थान पे है और दुसरे स्थान पे 136 पदको के साथ दुसरे नंबर पर रहा आखिरी दिन साइना नेहवाल ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में 26वां स्वर्ण पदक दल दिया और इसके अलावा कल चार रजत और दो कांस्य पदक भी भारत की झोली में आये। भारत के पास अब तक 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य के पदक है इसी के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा.
4 अप्रैल से शुरू होने वाले 21st कामनवेल्थ गेम्स कल 15 अप्रैल 2018 को समाप्त हो गए, 20th कामनवेल्थ गेम्स 2014 में ग्लासगो स्कॉटलैंड, यूनाईटेड किंगडम में हुआ था और अब अगला 22nd कामनवेल्थ गेम्स 2022 में इंग्लैंड के बिर्मिंघम शहर में आयोजित किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here