उत्तराखंड की अनुकूलता का लाभ उठाएं थाई निवेशक : त्रिवेंद्र

0
791


देहरादून। उत्तराखंड में अब थाईलैंड से निवेशक आएंगे, ऐसा आग्रह मुख्यमंत्री ने थाई निवेशकों से किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि उत्तराखंड में उपलब्ध अवसरों का उपयोग करने के लिए थाइलैंड की कंपनियां निवेश के लिए आगे आएंगी। उन्होंने अपने थाईलैंड दौरे को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि उत्तराखंड और थाईलैंड दोनों में वातावरण की समानता है, जिसका लाभ थाई निवेशकों को मिलेगा।
बैंकॉक में थाईलैंड एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘इंडिया योर डेस्टिनी, योर न्यू डेस्टिनेशन’ (फोकस ऑन उत्तराखंड) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड प्रदेश भी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
थाईलैंड की वाणिज्य उपमंत्री चतीमा बनीपराफासरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड थाई निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल को व्यापार निवेश तथा पर्यटन क्षेत्र में थाई निवेशकों के लिए विचार व अनुभव साझा करने के लिए भी आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश जैव विविधता से समृद्ध है। प्रदेश की 71 फीसद भूमि वनाच्छादित है। यह राष्ट्रीय राजधानी के बेहद करीब है। शांतिपूर्ण परिवेश वाला यह राज्य रोगियों के स्वास्थ्यवर्द्धन के लिए मेडिकल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए भी जाना जाता है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान होने के कारण यहां उद्योगों के लिए जनशक्ति तैयार करने के पूरे संसाधन हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये थाईलैंड की वाणिज्य उपमंत्री चतीमा बनीपराफसरा ने कहा कि थाईलैंड उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं को स्वीकार करता है। तेजी से आर्थिक विकास करता हुआ उत्तराखंड थाई निवेशकों के आकर्षण का केंद्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here