कहां हुई वेंडिंग जोन बनाने की कवायद, जिलाधिकारी से मिले लोग..

0
743

देहरादून। हल्द्वानी के प्रंतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में संघठन के पदाधिकारी महानगर में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनोद सुमन से मिले। संरक्षक सुभाष मोंगा पूरन पाठक राजेन्द्र फस्र्वाण ने कहा कि प्रसाशन द्वारा पूर्व में वेडिंग जोन के लिए जगह चिह्नित की गई थी उसमें शीघ्र से शीघ्र वेंडिंग जॉन स्थापित किया जाय जिससे बाजार में आम जनता को अव्यवस्था से निजात मिले।
अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नुजूल की खाली पड़ी जमीन में पार्किंग बनाई जाय तथा शासन की नीति के अनुसार जमीनों को फ्री होल्ड की प्रक्रिया में तेजी लायें और ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटित पार्किंग की जगह पर वहां के व्यपारियो के लिए पार्किंग बनाई जाय कूड़ा निस्तारण का स्थायी समाधान किया जाय। उन्होंने कहा कि कुमाऊ के एकमात्र अस्पताल सुशीला तिवारी की खराब दुर्दशा को चुस्त करने के लिए अपने स्तर पर औचक कार्यवाही की जाय।
जिला सचिव जारियब सिद्दकी व कोषाध्यक्ष गुरुचरण प्रिंस ने कहा कि बाजार क्षेत्र के भीतर ऑटो व ठेलो में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए ,नगर में बिना परमिट व छोटे बच्चो द्वारा चलाये जा रहे ऑटो को बंद कराया जाय, समस्याओं से जूझ रहे अभिभावकों को अपने स्तर से अति आवश्यक कठोर कार्यवाही करते हुए उनको निजात दिलाया जाय ,गर्मियों के मौसम को देखते हुए हर वर्ष पानी की किल्लत होती है इससे निजात पाने के लिए जल संस्थान को आवश्यक इन्तजाम के निर्देश दिए जाय, और कॉम्प्लेक्स व बैंकों की पार्किंग सुनिश्चित की जाय सभी पदाधिकारियो ने एक स्वर से अपनी मांगों पर सीघ्र से सीघ्र कार्यवाही करने को कहा जिससे आम जमता को लाभ मिल सके उसके बाद उपरोक्त मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा और कहा कि यदि उपरोक्त मांगों पर सीघ्र कार्यवाही नही कि तो व्यापार मंडल आंदोलन को बाध्य होगा। जिलाधिकारी से मिलने वालों में संरक्षक सुभाष मोंगा पूरन पाठक राजेन्द्र फस्र्वाण अध्यक्ष राजीव अग्रवाल महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता कोसाध्यश गुरुचरण सिंह ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद भट्ट अमरजीत सेठी हाजी नफीस राकेश गुप्ता नरेन्द्र साहनी इंद्र भटियानी जारियाब सिद्दकी मदन मोहन जोशी दिनेश गुप्ता विनोद आनंद परबजोत चंडोक सन्दीप टण्डन धरमु गुप्ता मुनेश अग्रवाल राजीव शर्मा नुसरत सिद्दकी तपन अग्रवाल चमन गुप्ता पूरन साह मुक्कू अग्रवाल संजय वर्मा नरेश भंडारी परबजोत चंडोक दीवान बिष्ट विजय गुप्ता नरेश अग्रवाल अशोक वाष्र्णेय मेहबूब अली रामप्रसाद कश्यप खीमा शर्मा राजेन्द मुन्ना पार्षद देवेंद्र कोहली पीयूष गोयल किशन आर्या आशीष सिंह आदि व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here