जानिए इस पेड़ के चमत्कारी फायदे..!!!!

0
833

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत बड़ा महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। तो आईये जानते है पीपल के पेड़ से होने वाले कुछ स्वास्थ्य लाभ।
त्वचा रोग – त्वचा से सम्बन्धी समस्याओं जैसे मुहासे,दाद, खाज, खुजली आदि में पीपल के कोमल पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाये। कुछ ही दिनों में आपको फ़र्क नजर आने लगेगा।
सांस की तकलीफ -अगर आपको है सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या तो पीपल का पेड़ आपके लिए है बहुत फायदेमंद है। आपको पीपल के पेड़ की छाल का अंदरूनी हिस्सा निकालकर सुखा लेना है और फिर सुखी हुई छाल का चूर्ण बनाकर खा ले ऐसा आपको कम से कम 45 दिन तक करना है आपकी सांस संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।
गैस या कब्ज – पेट की समस्याओं के लिए पीपल के पत्तों का प्रयोग बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इसके ताजे पत्‍तों के रस को निकालकर सुबह- शाम एक चम्‍मच पीने से गैस या कब्ज जैसे सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
शरीर में घाव – अगर शरीर के किसी हिस्से में किसी कारण घाव हो जाए तो पीपल के पत्तों का गर्म लेप लगाने से घाव सूखने में मदद मिलती है।
फटी एड़ि‍यां – एड़ि‍यों के फटने की समस्या आम है ऐसे में अगर पीपल के पत्‍तों का दूध निकालकर लगाने से फटी एड़ियां ठीक और तालु नरम पड़ जाते हैं।
पीलिया – पीलिया हो जाने पर पीपल के साफ़ और नरम पत्तों के रस में मिश्री मिलाकर शरबत बना ले। इस शरबत को सात दिन तक रोजाना दो बार पिने से पीलिया जल्दी ही ठीक हो जाता है।
नकसीर – नकसीर फूटने की समस्‍या होने पर पीपल के ताजे पत्तों को तोड़कर उसका रस निकालकर नाक में डालने से या फिर इसके पत्तों को मसलकर सूंघने से नकसीर में बहुत आराम मिलता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here