क्रिकेट के खिलाड़ियों का इंतजार खत्म, अब देहरादून में होगा टी-20 मैच

0
731


देहरादून। अब उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टी-20 मुकाबले होंगे, इसके लिए व्यवस्था बना ली गई है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए डीआइजी गढ़वाल रेंज पुष्पक ज्योति ने स्टेडियम के अधिकारियों के साथ प्रारम्भिक दौर की बैठक ली। बैठक में तय हुआ कि 18 मई से स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जायेंगे। स्टेडियम में 24 घंटे एक गार्द व एक क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटलों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और हर कर्मचारी का सत्यापन होगा।
जिन होटलों में टीम ठहरेगी उनमे भी पर्याप्त संख्या में जवान तैनात रहेंगे। स्टेडियम के अधिकारियों को लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस व प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएम एसए मुरुगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एडीएम अरविंद कुमार पांडेय, एसपी सिटी प्रदीप राय, स्टेडियम सोसाइटी के सीओओ नीरज गुप्ता, आईएल एंड एफएस के वाईस प्रेसिडेंट शशिधर के आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here