चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एसएस मिश्रा का दावा- सभी बीमारियों का इलाज आयुर्वेद में

0
1135

देहरादून। सुख और सुविधाएं तभी तक सुख देती है जब शरीर और मन स्वस्थ, निरोगी काया हो और उत्साहित मन हो। इसके लिए आयुर्वेद रामबाण है। यह मानना है डॉ. एसएस मिश्रा का जो मानते हैं कि उत्तम और कारगर चिकित्सा सस्ती नहीं होती लेकिन उत्तम होती है। उदर रोग जिनमें लीवर, अमाशय, नान्डिस, ज्वर आदि बीमारियां शामिल है के साथ-साथ किडनी और मूत्राशय संबंधित रोगों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में चर्चित डॉ. एसएस मिश्रा प्रमेह जिनमें शुगर और मोटापा, बीपी, मानसिक तनाव भी शामिल है के प्रमुख चिकित्सकों में शामिल है। इतना ही नहीं नपुंसकता और शुक्राणुओं में कमी जैसी काम रोगों के विशेषज्ञ डॉ. मिश्र डी-टाक्स के माध्यम से शरीर को पूरी तरह शुद्ध बनाने का काम करते हैं। उनका कहना है कि शरीर से दूषित पदार्थ को पूरी तरह न निकाल पाने तथा बड़ी आंत में मल के सड़ने से अधिकांश बीमारियां होती है। इन अंगों को स्वस्थ रखने के लिए विषैला पदार्थ निकालना जरूरी है। डी-टाक्स बॉडी डीटाक्सीफायर का काम करता है।
रेलवे क्रासिंग से माता मंदिर की ओर अपना औषधालय खोलने वाले डॉ. एसएस मिश्रा जटिल और पुरानी बीमारियों के निदान विशेषज्ञ हैं। ऐसे रोगियों को यहा बहुत लाभ मिलता है।
उत्तराखंड आयुर्वेद की जन्म स्थली है। यहां आयुर्वेद विशेषज्ञों का गढ़ है। ऐसे ही एक विशेषज्ञ माता मंदिर मार्ग पर बैठते हैं। डॉ. एसएस मिश्रा जो प्रदेश के पूर्व भेषज विशेषज्ञ रहे हैं वर्तमान में डी-टॉक्स आयुर्वेद केंद्र के नाम से रोगियों की सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here