डबल बेंच के फैसले से लोगों को मिली राहत, ऋषिकेश और कोटद्वार नगर निगम में चुनावी दंगल बढ़ा

0
1305

देहरादून। निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट से सरकार को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने निकायों को अपग्रेड करने और परिसीमन की अधिसूचना को सही ठहराते हुए एकलपीठ के आदेश को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ कोटद्वार ऋषिकेश की नगर पालिकाएं भी नगर निगम में तब्दील हो गई हैं जिनके भविष्य में चुनाव निगम के ही होंगे कोर्ट के फैसले से राज्य में निकाय चुनाव को लेकर छाई धुंध पूरी तरह छंट गई है।
दरअसल, एकलपीठ ने राज्य सरकार की परिसीमन संबंधी अधिसूचना को रद कर दिया था, जिसके बाद सरकार ने विशेष अपील दायर कर इस फैसले को चुनौती दी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को निरस्त कर दिया। सरकार की ओर से महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर और मुख्य स्थाई अधिवक्ता परेश त्रिपाठी द्वारा बहस की गई। आपको बता दें राज्य के 41 निकायों का सीमा विस्तार किया गया था। ज्ञात रहे की हाई कोर्ट के दखल के बाद ऋषिकेश तथा कोटद्वार नगर निगम के चुनाव को लेकर की जा रही नगर निगम का सपना देख रहे लोगों की तैयारी अभी धरी रह गई थी लेकिन अब फिर हाईकोर्ट के फैसले ने लोगों को बड़ी राहत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here