निदेशक के विरुद्ध कर्मचारियों का धरना जारी

0
781

देहरादून। उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के धरनारत कर्मचारियों को भारी समर्थन मिल रहा है। अब तक बैंक एसोसिएशन के अधिकारी जगमोहन मेहंदीरत्ता, ट्रेड यूनियन के समर भंडारी, जगदीश कुकरेती, शांति प्रसाद भट्ट, दमयंती चौहान, वीरेंद्र त्यागी, प्रेम गुसाईं, मातेश्वरी सजवाण, कुंआरी देवी, कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, जयकृत कंडवाल, एसपी चौहान, नंदन सिंह रावत, डॉ. गुणानंद बलूनी जैसे लोगों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। संगठन की पदाधिकारी शीला रावत का कहना है कि विभाग में सात वर्ष निरंतर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़ित कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेने के लिए सब एकजुट हैं। वे चाहते हैं कि आउटसोर्स कर्मियों को विभाग में स्थायी नियुक्ति दी जाए। प्रतिनियुक्ति पर तैनात एनपीएस बिष्ट निदेशक को महिला उत्पीड़न तथा तानाशाही को लेकर दंडित किया जाए तथा व्याप्त अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच हो तथा विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए महिला उत्पीड़न सेल की रचना की जाए।
इस अवसर पर संध्या लिंभर, दीक्षा कपूर, विदुशी, गीता, शिखा, पूनम, महबूबा, प्रेमलता आदि ने धरने पर बैठकर अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।
अंतरिक्ष उपभोग केंद्र के निकट अनुराग चौक पर जारी धरना अब 35वें दिन में पहुंच गया है। विभागीय कर्मचारी गत 13 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने पर है। 24 मई को 35 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक विभागीय निदेशक एमपीएस बिष्ट की तानाशाही की कोई काट नहीं मिली। विभागीय अधिकारी लगातार श्री बिष्ट के विरुद्ध संघर्ष छेड़े हुए हैं। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक विभागीय निदेशक के विरुद्ध कोई ठोस और कारगर कार्यवाही नहीं होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here