पलायन के नाम पर किसके हो रहे हैं करोड़ों के वारे-न्यारे! जानने के लिए खबर पढ़ें, शेयर करें

0
832


देहरादून। जहां पलायन के नाम पर करोड़ों के वारे-न्यारे हो रहे हैं और सामाजिक संस्थाएं भी बकायदा आर्थिक लाभ प्राप्त कर पलायन रोकने का तथाकथित प्रयास कर रहे हैं। वहीं उत्तरांचल उत्थान परिषद जैसी संस्था वास्तव में इस संदर्भ में प्रयास कर रही है, जिसके प्रयासों से अब रिवर्स पलायन होने लगा है। सरकार जहां पलायन आयोग जैसा आयोग बनाकर करोड़ों खर्च कर रही है वहीं उत्तरांचल उत्थान परिषद इस संदर्भ में विशेष प्रयास कर रही है।
उत्तरांचल पत्थान परिषद के रमेश सेमवाल की माने तो मूलरूप से टिहरी गढ़वाल जनपद के जाखणीधार ब्लॉक की खास पट्टी, के कुमारधार गांव के रहने वाले और वर्तमान में मोथरोवाला क्षेत्र, देहरादून के रह रहे जयप्रकाश अमोला और गंगा अमोला होटल लाईन से जुड़े हैं। कई साल विदेशों में कार्य करने के बाद अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करने का मकसद वापस ले आया। सबसे पहले दोनों भाईयों ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के मकसद से मोथरोवाला क्षेत्र में अमोलाज रेस्टोरेन्ट की स्थापना की। इस रेस्टोरेन्ट में अमोला भाईयों ने अपने क्षेत्र के युवाओं को होटल लाईन के लिए प्रशिक्षत करना शुरू किया। जो प्रशिक्षत हुए उन्हें देश ही नहीं विदेशों तक में रोजगार मुहैया करा रहे हैं। इन दोनों भाइयों ने इस संदर्भ में एक कार्ययोजना तैयार की है। इसी संदर्भ में 15 जून से 25 जून तक कुमारधार गांव में शिव महापुराण का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों प्रवासी पहुंचेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here