देहरादून। उत्तराखंड महिला मंच अब शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा के समर्थन में उतर आया है। महिला मंच द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने एक विधवा शिक्षिका के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण उसे मुख्यमंत्री दरबार में जाने की किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में महिला को दंडित करना पूरी नारी जाति का अपमान है। महिला मंच ने उत्तरा पर की गई कार्यवाही को तत्काल वापस लेने तथा उसे न्याय दिलाने का आग्रह किया है। यदि ऐसा न हुआ तो महिला मंच मुख्यमंत्री आवास का घराव करेगी तथा उनसे उत्तरा से माफी मांगने का दबाव डालेगी।