देहरादून। अब अर्ली वार्निंग सिस्टम के माध्यम से आधा घंटा पहले बादल फटने की चेतावनी मिल जाएगी। इसके लिए डॉप्लर राडार वरदान साबित होगा। डॉप्लर राडार प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कहां बादल फट सकता है, इसकी जानकारी आधे घंटे पहले मिल जाएगी। जिन क्षेत्रों में 100 मिमी या उससे अधिक बारिश एक घंटे में हो इसे बादल फटना कहा जाता है, जो तबाही का कारण बनता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में 80-90 मिमी एक घंटे में होने वाली बारिश खासा नुकसान पहुंचाती है लेकिन इसकी आधा घंटा पहले जानकारी मिल जाएगी, जिससे काफी कुछ बचाया जा सकता है।
उत्तराखंड में 25 ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम और रेन गेज लगे हैं। जिन्हें डॉप्लर राडार जैसा ही माना जा रहा है। इनसे मौसम विभाग को हर 15 मिनट में बारिश का डाटा मिलता है। इसके अलावा राडार के जरिये बादलों की स्थिति पर नजर रखी जाती है।
किसी भी क्षेत्र में अगर शुरुआती आधे घंटे में 50 मिमी या उससे ज्यादा बारिश हुई तो राडार से बादलों की स्थिति देखी जाती है। अगर अगले आधे घंटे या उससे ज्यादा समय तक उनमें कोई बदलाव न दिखे तो इसका मतलब है कि वहां इसी गति से बारिश होती रहेगी। ऐसे में मौसम विभाग तुरंत अलर्ट जारी कर देगा। अभी प्रदेश में तीन डॉप्लर राडार लगाए जा रहे हैं जो इसमें विशेष भूमिका निभाएंगे।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मसूरी और मुक्तेश्वर में इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। तीसरा राडार चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा के बीच कहीं लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 2020 तक तीनों राडार काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि बादल फटने की जानकारी आधा घंटा पहले मिलने से जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है। उत्तराखंड में राडार लगने के बाद इसका बिल्कुल सटीक आंकड़ा दिया जा सकता है। प्रदेश के सभी हिस्सों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य के 8 जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इनमें गढ़वाल और कुमाऊं के चार-चार जनपद शामिल है। बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई।
क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में शाम को करीब 25 मिनट तक भारी बारिश हुई। राजपुर रोड और उससे लगे इलाके में भी काफी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के आठ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में भी कुछ समय के लिए भारी बारिश होने का अनुमान है।