कांवड मेले की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए इन राज्यों से आयेगें अफसर……आप भी देखियें…..

0
885

शैली देहरादून- प्रदेश में हर साल आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में देशभर के कांवडिये भाग लेते है। पिछले साल करीब चार करोड़ कांवडिये हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, उत्तरकाशी, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक पहुंचे थे। इस बार इनकी संख्या में इजाफे का अनुमान है। ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था और रूट प्लान को लेकर पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने 14वीं अंतरराज्यीय व अंतर इकाई समन्वय बैठक बुलाई है। बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा आइटीबीपी, एसएसबी, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। यह अफसर 16 जुलाई कों देहरादून पहुंचेगें। बैठक का आयोजन किशनपुर स्थित पुलिस के सभागार में किया जाएगा। जिसकों लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here