दो गोवंश तस्कर गिरफ्तार, तीन गोवंश बरामद….. !

0
1270


देहरादून। उत्तराखंड में गोवंश की हत्या पर प्रतिबंद है। इसके बाद भी अपराधी इस काम को बंद नहीं कर रहे हैं। इसका उदाहरण आज शनिवार को उस समय मिला जब सघन जांच के दौरान एक यूटिलिटी में तीन गोवंश भरकर ले जाये जा रहे थे। क्षेत्राधिकारी विकासनगर एवं थानाध्यक्ष विकासनगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में चैकिंग कर रहे थे। तभी एक बंद यूटिलिटी वाहन संख्या यूए 07 जे 7387 में दो गोवंश तस्कर पकड़े गये जिनका शकूर एवं शहबान है। इन दोनों को उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के धारा 6/11 तथा 3/11 पशु कू्ररता के तहत जस्सोवाला पुल से इन्हें गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से तीन गोवंश मुक्त कराए गए।
अभियुक्तों ने पुछताछ के दौरान बताया कि यह लोग सहसपुर से पहाड़ी छेत्र में जाकर वहां से गौवंश को अपनी यूटिलिटी में भरकर कटान हेतु लाते रहते है। उक्त गौवंश को भी ये लोग लक्सार से कटान हेतु लाये थे लेकिन पहले ही पकड़ लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here