कड़ी मेहनत के बाद उत्तराखंड़ के इस किक्रेटर कों मिली इंडिया टीम में जगह, राहुल द्रविड़ भी कर चुके है इस किक्रेटर की तारिफ…आप भी देखिये…..

0
1497

शैली श्रीवास्तव- उत्तराखंड के युवा ऋषभ पंत ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। जीं हां ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में जगह बना ली है। आपकों बता दें कि विकेट कीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई है। इंग्लैंड में होने वाली पांच मुकाबलों की सीरीज के पहले तीन मैच के लिए चुनी गई टीम में उन्हें शामिल किया गया है। पंत को दिनेश कार्तिक के साथ विशेषज्ञ विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है। पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। रुड़की निवासी ऋषभ ने इस साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे। इसमें एक शानदार शतक भी शामिल था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 मैचों 1625 रन बना चुके ऋषभ ने सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में 30 गेंदों में शतक जड़ा था। अपने अच्छे दिनों से पहले पंत ने काफी बुरे दिन भी देखें हैं। एक दौर था जब पंत को गुरूद्वारे में रात गुजारनी पड़ती थी और वहीं लंगर का खाना खाकर वह क्रिकेट की प्रेक्टिस करने जाया करते थे। भारतीय टीम तक पहुंचने तक के सफर से पहले पंत ने बहुत कुछ सहा और कड़ी मेहनत की। इसके बाद जाकर वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भी विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी करार दिया था। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ऋषभ पंत इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो उनके लिए वनडे क्रिकेट के रास्ते भी खुल जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here