ओवरलोडिंग को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस सख्त

0
843


देहरादून। उत्तराखण्ड में यातायात एवं परिवहन नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही होतोड़ने वालों की अब खैर नहीं होगी। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी, माल वहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। श्री अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश भर में दिनांक 11 जुलाई 2018 से ओवरलोडिंग/ओवर क्राउडिंग (क्षमता से अधिक सवारी) करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत 11 से 17 जुलाई, 2018 तक 07 दिन में प्रदेश भर में ओवरलोडिंग, ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहन, वाहन चालकों के 1827 चालान, 256 वाहन सीज एवं 477 के लाईसेन्स निरस्त किए गए, जिसमें हल्के माल वाहनों (लोडर, छोटा हाथी, पिकअप) के 448 चालान, 50 सीज एवं 74 के लाईसेन्स निरस्त किए गए। भारी माल वाहनों (ट्रक, ट्रैक्टर, डम्पर) के 665 चालान, 156 सीज एवं 173 के लाईसेन्स निरस्तीकरण। टैक्सी, विक्रम के 629 चालान, 41 सीज एवं 206 के लाईसेन्स रद्द किए गए। इसके अलवा बसों के 85 चालान तथा 9 सीज एवं 24 के लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here