हरिद्वार में फिर पकड़े गए गौ मांस के तस्कर

0
749

देहरादून। गौ संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र रुड़की हरिद्वार की टीम के प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह नेगी की टीम द्वारा फिर एक बार गौ हत्या का मामला पकड़ा है। इस टीम द्वारा गांव गड़मीरपुर में मौके पर मांस को काट छांट रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम गुलजार पुत्र अकबर तथा धन्नू पुत्र रसीद निवासी ग्राम गड़मीरपुर थाना रानीपुर है। इन लोगों को पुलिस बल ने मौक से गिरफ्तार किया गया है जहां गौ वंश मांस के अलावा उसे काटने का सामान कुल्हाड़ी, छुरियां, तराजू मय बाट, नायलोन की रस्सी आदि मिली हैं। मौके पर गौमांस की बिक्री के 1530 रुपये भी बरामद हुए हैं। टीम ने 6 गौ वंश को जिंदा बचाया लिया है।
इन अरोपियों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा- 3/5/11 व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वीरेंद्र के साथ इस टीम में एसआई शरद सिंह, कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषिपाल सिंह, सुनील कुमार, प्रेम पाल व योगेश शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here