डेंगू से बचाएंगी आपके किचन में मौजूद ये 7 चीजें……. आप भी देखिये और शेयर कीजिए

0
892

डेंगू और चिकनगुनिया इस समय सबसे तेजी से फैल रही बीमारी में से एक हैं। डेंगू के दौरान रोगी के जोड़ों में तेज दर्द के साथ ही सिर में भी दर्द होता है। यह बीमारी बड़ों के मुकाबले बच्चों में ज्यादा तेजी से फैलती है। डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत तेजी से नीचे गिरता है जिसके कारण शरीर में कमजोरी हो जाती है और जोड़ों में दर्द कई महीनों तक बना रहता है।

डेंगू बुखार के लिए एक और बुहत प्रभावशाली दवा है बकरी का दूध जो बहुत कम हो चुकी प्लेटलेट्स को भी तुरंत बढ़ाने की क्षमता रखता है। लेकिन अगर बकरी का दूध आसानी से न मिले तो आपके घर या बगीचे में मौजूद कुछ हर्ब्स के जरिए भी इस बीमारी से राहत और निजात पाई जा सकती है।

रामबाण इलाज हैं तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों को गरम पानी में उबालकर छानकर, रोगी को पीने को दें। तुलसी की यह चाय डेंगू रोगी को बहुत आराम पहुंचाती है। यह चाय दिनभर में तीन से चार बार पी जा सकती है। तुलसी के पत्तों को उबालकर शहद के साथ पिएं, इससे भी इम्यून सिस्टम बेहतर बनता है।

पपीते की पत्तियां
पपीते की पत्तियां, डेंगू के बुखार के लिए सबसे असरकारी दवा मानी जाती हैं। पपीते की पत्तियों में मौजूद पपेन एंजाइम शरीर की पाचन शक्ति को ठीक करता हैं। डेंगू के उपचार के लिए पपीते की पत्तियों का जूस निकाल कर रोगी को पिलाने से प्लेटलेट्स की मात्रा तेजी से बढ़ती है।

नारियल पानी है असरदार
अगर आपको या फिर घर में किसी को भी डेंगू का बुखार है तो ऐसे में नारियल पीना बहुत फायदेमंद रहता है। इसमें एलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल और अन्य जरुरी पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को मजबूत बनाते हैं।

मेथी के पत्ते
डेंगू के बुखार में मेथी के पत्तों को पानी में उबालकर हर्बल चाय के रूप में इसका पयोग किया जा सकता है। मेथी से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे डेंगू के वायरस भी खत्म हो जाते हैं।

एंटीबॉयोटिक है हल्दी
खाने में हल्दी का अधिकाधिक प्रयोग करें। इसे सुबह आधा चम्मच पानी के साथ या रात को दूध के साथ लिया जा सकता है। अगर बुखार से पीड़ित रोगी को जुकाम हो तो दूध का प्रयोग न करें।

गिलोय है असरदार दवा
गिलोय का आयुर्वेद में बहुत महत्व हैण् यह मेटाबॉलिक रेट बढ़ाने के साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने और बॉडी को इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है। इसके तनों को उबालकर हर्बल ड्रिंक की तरह सर्व किया जा सकता हैण् इसमें तुलसी के पत्ते भी डाले जा सकते हैं।

काली मिर्च करे कमाल
तुलसी के पत्तों और दो ग्राम काली मिर्च को पानी में उबालकर पीना सेहत के लिए अच्छा रहता है। यह ड्रिंक आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है और एंटी-बैक्टीरियल के रूप में काम करती है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here