बरसात के मौसम में इन 5 तरीकों से पाएं घर की बदबू से छुटकारा…..

0
1427

शैली श्रीवास्तव- बरसात के मौसम में हवा में नमी और सीलन की वजह से घर में बदबू आने लगती है. घर में से आने वाली ये बदबू किसी का भी मन खराब कर सकती है. हम आपको कुछ ऐसे खास उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

1. अक्सर बरसात के मौसम में नम हवा की वजह से कपड़ों में से बदबू आने लगती है. इसके लिए एक प्याले में कॉफी रखकर उसे अलमारी में रख दें. जल्दी कपड़ों से बदबू दूर हो जाएगी.

2. घर के बेसमेंट या बाथरूम, जहां धूप नहीं पहुंच पाती है उन जगहों से अक्सर बरसात के मौसम में बदबू सबसे ज्यादा आती है. इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड पानी में मिला लें. इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और घर की उन जगहों पर छिड़काव करें जहां से बदबू आ रही है.3. अगर आप बाजार में बिकने वाले आर्टिफिशि‍यल रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार कपूर का भी प्रयोग करके जरूर देखें. इससे घर में ताजगी आती है और बदबू दूर हो जाती है. कमरे में एक खुली जगह पर दीए में कपूर जलाएं. कुछ ही देर में उसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाएगी.

4. लेमन ग्रास और लैवेंडर के तेल को पानी में मिलाकर रूम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here