राष्ट्रीय सुरक्षा पर संगोष्ठी 12 अगस्त को

0
695


देहरादून। 12 अगस्त को ‘एक्ट फॉर इंडिया’ राष्ट्रीय महत्व के विषयों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संगोष्ठी आयोजित करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य संयोजक अशोक घिल्डियाल ने प्रेस क्लब में दी। अशोक घिल्डियाल ने बताया कि इस संगोष्ठी में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल बीएस अपना व्याखान देंगे। उनके व्याख्यान का विषय जम्मू-कश्मीर की नाजुक परिस्थिति होगा। इसी प्रकार रक्षा विशेष कर्नल आरएन सिंह विश्व आतंकवाद और उसका भारत से संबंध विषय पर चर्चा करेंगे जबकि राजनीतिक विश्लेषक पी कुलश्रेष्ठ ‘क्या आतंकवाद एक विचारधारा है’ पर चर्चा करेंगे। पी कुलश्रेष्ठ ने ही धारा 35 ए पर जनहित याचिका दायर की है। एफआरआई के दीक्षांत सभागार में दोपहर 3 बजे से गोष्ठी प्रारंभ होगी, जिसमें अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विभूतियां उपस्थित रहेंगी।
पत्रकार वार्ता में मेजर जनरल चंद्र प्रकाश, उद्योगपति राकेश ओबराय, राजीव बेरी समेत तमाम प्रमुख लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here