नाग पंचमी में इस बार बन रहा खास योग, ऐसे करेंगे नाग देवता की पूजा जीवन में आएगी खुशहाली…..

0
3116

शैली श्रीवास्तव- नाग पंचमी 15 अगस्त को है। इस दिन खास योग बन रहा है। जिसमें नाग देवता की पूजा करने से घर में खुशहाली आएगी। इस बार सर्वार्थ सिद्घ योग बन रहा है। माना जाता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से सांपों का भय दूर होता है और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है।नागपंचमी के लिए मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। नागपंचमी के दिन भोले बाबा और नाग देवता की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। मंदिरों में नाग देवता का दूध से अभिषेक किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान शिव नागों से स्नेह करते हैं इसलिए नागों की विधि पूर्वक पूजा करने से शिवजी प्रसन्न होते है।पुराणों के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प योग दोष हो वह इस दिन पूजा करें। इससे उन्हें लाभ प्राप्त होगा। नाग पंचमी पर व्रत करने से सांपों का भय भी दूर होता है। जयोतिषों के अनुसार इस दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल आदि से निर्मित नागों का पूजन करें। नाग देवता का रुद्राभिषेक कर नौ नागों को नदी में प्रवाहित करें। इससे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है। जलाशय में प्रवाहित करने के बाद स्नान करें, इसके पश्चात वस्त्रों का त्याग करें। नवीन वस्त्र धारण करें। नाग स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही घर के मुख्य द्वार पर गोबर से सांपाकृति बनाकर उसकी पूजा करें। नाग पंचमी में नौ प्रकार के नागों की पूजा होती है इसमें कर्काटक, नील, कालिया, कुलिक, शंखपाल, महापद्म, अन्नत, वसूकी, तक्षक नाग शमिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here