देहरादून{शैली श्रीवास्तव}- दून में चोरों के हौसले बुलंद, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास से मात्र 2 मीटर की दूरी पर चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने भाजपा नेता राजेंद्र रावत के घर को अपना निशाना बनाया और 50000 रुपये और लैपटाॅप पर हाथ साफ कर दिया। राजेंद्र रावत भाजपा में पूर्व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं राजेंद्र रावत देहरादून के डिफेंस कॉलोनी सेक्टर 3 में रहते है और रात करीब 8.00 बजे उनके आवास पर चोरी की वरदात हुई।
राजेंद्र रावत ने बताया कि वह शाम 5 बजे किसी फंक्शन के लिए बाहर गये हुए थे और जब वह रात कों 9 बजे वापस आये तो उन्होंने देखा की घर का ताला टूटा हुआ है। यह देख उनके होश उड़ गये। जब वह अन्दर गये तो देखा पूरा सामान उथल पूथल पड़ा था और घर से 50000 रुपये और एक लैपटाॅप गयब था। उन्होंने पूरे मामले की सूचना थाना क्षेत्र में दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।