108 के कर्मचारी हो रहे हैं शोषण का शिकार

0
585

देहरादून । आपातकालीन सेवा 108 के फील्ड कर्मचारी प्रबंधन के शोषण का शिकार हो रहे हैं। इस संदर्भ में कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया। संगठन के कर्मचारियों का कहना है कि आपातकालीन सेवा 108 तथा खुशियों की सवारी 108 में कार्यरत कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहे हैं। विगत कई वर्षों से विषम भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने वाले ये कर्मचारी न के बराबर वेतन पर काम कर रहे हैं। आपातकालीन सेवा होने के कारण इन्हें हर समय सजग और सचेत होना होता है, वेतन भी न के बराबर मिलता है, किन्तु 108 का संचालन कर रही कंपनी कर्मचारी विरोधी नीति अपना रही है। इस नीति के कारण कर्मचारी मानसिक तथा शारीरिक शोषण के साथ-साथ आर्थिक शोषण का भी शिकार हो रहे हैं। संगठन का कहना है कि यदि 108 प्रबंध तंत्र के लोग न सुधरे तो भारतीय मजदूर संघ कड़ी कार्यवाही करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here