ये छोटे-छोटे उपाय अगर करेंगे तो बनी रहेगी लक्ष्मी मां की कृपा ! जानने के लिए पढ़ें और शेयर कीजिए

0
1814

मां लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहे इसके लिए हम कई प्रकार के उपाय भी करते हैं। शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी के पूजन का शुभ दिन शुक्रवार माना गया है शास्त्रों के अनुसार अगर इस दिन मां की पूजा को पूरे विधि-विधान से किया जाए तो मनुष्य को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वैसे तो मां की पूजा में कई मंत्रों का जाप होता है। मां को आरती के साथ ही चालीसा का पाठ भी बहुत प्रिय है पर अगर मां के पूजन के बाद कमलगट्टे की माला से मां के 108 नामों का जाप करें तो हमारे कई बिगड़े काम बन जाते हैं और सुख व सौभाग्य का प्राप्ति होती है।

बीमारी और दरिद्रता दूर करें

कई बार हम चारों तरफ से परेशानियों से घिरे रहते हैं जिसके कारण बीमारियां और दरिद्रता हमें जकड़ लेती है। शास्त्रों में बताया गया है कि मनुष्य अपनी हर समस्या का निदान स्वयं कर सकता है शर्त सिर्फ इतनी है कि किया गया उपाय उसकी परेशानी के लिए सटीक हो और सही विधि से किया गया हो।

कैसे पाएं परेशानियों से मुक्ति?
कैसे पाएं परेशानियों से मुक्ति?

आज हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे उपाय बताने वाले हैं जिनसे आपके जीवन की हर परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी….

बीमारी के लिए
बीमारी के लिए
कारण

यदि घर में कोई भी व्यक्ति बीमार है खासकर कि उसकी बीमारी फैलने वाली हो जिसकी वजह से परिवार के अन्य सदस्यों को भी बीमारी होने का खतरा हो तो ऐसे में रोगी के कमरे में रोज शाम को घी का दीपर केसर डालकर जलाएं। रोगी की दवाईयां डॉक्टर के परामर्श से लेते रहें लेकिन दीपक जलाना ना भूलें।

कारण

केसर के साथ दीपक जलाने से उत्पन्न हुआ धुआं बीमारी के कीटाणुओं को नष्ट कर वातावरण को साफ करता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है।

भाग्य वृद्धि के लिए

घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में धातु के सिक्कों से भरा कटोरा रखना चाहिए। इससे परिवार के लोगों के सोए हुए भाग्य खुल जाते हैं। जिनकी नौकरी नहीं लग पा रही है उनके लिए भी ये एक असरदार उपाय है।

कारण
कारण

यह दिशा घर के नेतृत्व की दिशा मानी जाती है अत: इस दिशा में सिक्कों से भरा कटोरा रखने से घर में शांति बनी रहती है और परिवार के लोगों के भाग्य में वृद्धि होती है जिससे उन्हें कई तरह के लाभ मिलते हैं।

सूखे फूल घर में ना रखें

सूखे फूल कभी भी घर में नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है और घर में दरिद्रता का आगमन होता है।

सूखे फूल घर में ना रखें
कारण

मुरझाए हुए फूल ना सिर्फ बुरे भाग्य को बुलावा देते हैं बल्कि सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे फूल अपने आसपास नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करते हैं।

गंदे कपड़े

घर के मेन गेट के पीछे या सामने की ओर गंदे कपड़े कभी नहीं रखने चाहिए। इससे दुर्भाग्य आपके जीवन में दस्तक देता है और आपके मित्र भी रूठ जाते हैं।

कारण
कारण

मुख्य दरवाजे के सामने की जगह वास्तुशास्त्र के अनुसार दोस्ती को प्रभावित करने वाली होती है इसलिए दोस्ती में अगर धोखा खाने से बचना हो तो ऐसा कभी ना करें।

धन संपत्ति के लिए

घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रखनी चाहिए। इससे घर में धन की कभी कमी नहीं होती। परिवार को चारों तरफ से धन प्राप्ति होती है। यदि आपके पास सुराही ना हो तो मिट्टी का छोटा घड़ा भी रख सकते हैं लेकिन याद रहे ये कभी खाली ना रहे, पानी खत्म हो जाने पर फिर से भर दें।

कारण
कारण

पानी जिंदगी में ठहराव और ऊर्जा का प्रतीक है। धन प्राप्ति के लिए सुराही वाला उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

पति-पत्नी के रिश्तों के लिए
पति-पत्नी के रिश्तों के लिए

यदि पति पत्नी के बीच सही रिश्ते ना हों तो बेडरूम को हमेशा सजाकर रखिए इसमें कबाड़ जमा कभी ना होने दें। आप चाहें तो अच्छे रिजल्ट के लिए बेडरूम में सिरेमिक की विंड चाइम्स जरूर लगा लें।

कारण
कारण

बेडरूम की गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। इसलिए बेडरूम को साफ रखना बेहद जरूरी है खासकर कि चादर और जिस तकिए पर आप सो रहे हैं।

व्यवसाय के लिए

घर या दुकान की तिजोरी में चांदी का हाथी रखें, इसे लाल रंग के कपड़े में बांध लें और फिर तिजोरी में एक किनारे रख दें। तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी।

कारण
कारण

हाथी को वास्तुशास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा गया है कि सिर्फ दुकान या घर में किसी टेबल पर हाथी रखना इतना फलदायी नहीं होता जितना इसे तिजोरी में रखने पर फल मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here