पालिका टेंडर में घोटाला, शासन ने दिए जांच के निर्देश: रघुनाथ सिंह नेगी

0
801

देहरादून। एक बार फिर रघुनाथ सिंह नेगी सरकार पर बरसे हैं। पूर्व जीएमवीएन उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के साइनाइन गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार लगातार घोटालों को प्रश्रय दे रही है। नगर पालिका परिषद विकासनगर में हुए घोटाले की चर्चा करते हुए श्री नेगी ने कहा कि वर्ष 17-18 में नगर पालिका परिषद ने चहेते ठेकेदारों से सांठगांठ कर 2.38 करोड़ के 50 टेंटर मात्र 0.10 प्रतिशत न्यूनतम दर पर स्वीकृत कर सरकार को 60 से 70 लाख का चूना लगाया है। उनकी संस्था जनसंघर्ष मोर्चा इस मामले पर उग्र है। श्री नेगी ने कहा कि नगर पालिका परिषद विकासनगर द्वारा 50 टेंडर स्वीकृत किए गए थे जिससे सरकार को भारी क्षति हुई है। अगर इसी टेंडर में पारदर्शिता अपनाई होती तो सरकार को 60 से 70 लाख रुपये का फायदा होता।
श्री नेगी का आरोप है कि इसमें नेताओं और नौकरशाहों की मिली भगत हो सकती है। श्री नेगी के अनुसार स्वीकृत निविदाओं में से अधिकांश के कार्यादेश भी जारी किए जा चुके हैं। 40 टेंडर एक ही ठेकेदार के नाम स्वीकृत हुए है। उन्होंने कहा कि अब मोर्चा द्वारा इस मामले की जांच की मांग किए जाने पर जांच के आदेश दिए गए हैं अन्यथा लाखों की राशि निजी जेबों में चली जाती। इस अवसर पर उनके कई सहयोगी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here