आज कुछ ऐसी रहेगी इन राशि वालों की लव लाइफ, जानें आज क्या अच्छा हो सकता है आपके साथ, जानने के लिए पढ़िए और शेयर कीजिए

मेष :-आपके लिए सुखद समाचाओ की प्रदानता इस समय बनी रहेगी । किसी भी कार्य को करने से पहले अपने से बड़ो की सलहा ले कर ही काम को अंजाम दे । आपके मन मे नकारात्मक विचार आपके काम को बिगड़ सकते है ओर किसी बाहरी व्यक्ति से मन मुटाव का सामना भी आपको करना पड़ सकता है ।

वृष :- आपकी रुचि किसी प्रकार के ज्ञान व को श्रेष्ट बनाने मे रहेगी आपका दूसरों पर परभाव अच्छा बना रहेगा । आपके द्वारा बनाई गई योजना सफल रहेगी . किसी कारण वश आपको धन हो सकती है । पारिवारिक रिश्तो मे भी कमी के हालत बन सकते है परिवार मे किसी सदस्य के स्वास्थ्य मे परेशानी बनी रहेगी

मिथुन :-आज का दिन आपके लिए काफी ऊमीदों भरा रहेगा जिस्से आपका मन काफी शांत बना रहेगा । बुद्धि का सही उपयोग आप कर पाएंगे । जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छे बने रहेगे । विरोधी वर्ग आपको हर तरहा से नुकसान पाहुचा सकते है किसी प्रकार की यात्रा करना आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है ।

कर्क:- परिवार के सदस्यो के साथ समय बिताने से मन की शांति मिलेगी । किसी अधूरे काम को पूरा करने का अच्छा समय है । बुद्धिमता ओर योग्यता का सही उपयोग करने से सरकार की तरफ से लाभ की प्राप्ति हो सकती है । जीवनसाथी से साथ अच्छा सहयोग मिलेगा लेकिन स्वास्थय के संबंध

सिंह:-आज के दिन दया भाव व एक जिम्मेदार इंसान के रूप मे सामने आएंगे । सामाजिक कार्य आपके द्वारा संभव हो सकते है । किसी भी त्तरहा के दस्ता वेजों पर सोच समझ के ही हस्तशेप करे अन्यथा हानी का सामना आपको करना पड़ सकता है । परवारिक सुख व भाइयो का सहयोग मे कमी बनी रहेगी ।

कन्या :- किसी तरहा की बदनमी व आपके प्रति अफवाए उड़ सकती है । किसी काम को करने से पहले किसी बड़े बुज़र्गों से स्लाहा ले कर ही कोई फैसला ले । जीवन साथी व आपके स्वास्थ्य को ले कर कोई न कोई परेशानी आ सकती है । काले रंग से परहेज करे ।

तुला :- मन के अंदर चल रहे नटरात्मक विचार आपको कठिनाइयो मे घेरे सकती है जिससे आपकी शिक्षा ओर आपके काम काज पर इसका बुरा पर भाव पड़ सकता है । इस समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है ओर साथ ही साथ पिता व मान समान मे हानी का सामना आपको देखने को मिल सकता है ।

वृश्चिक :- आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ विचारो मे मतभेद या उनकी तरफ से मिलने सुखो मे कमी का सामना आपको करना पद सकता है । स्वास्थ्य को ले कर कोई न कोई चितना जनक स्थिति बन सकती है । माँ या माँ के परिवार के लोगो की तरफ से अशुभ समाचार आपको मिल सकते है । काले रंग से परहेज करे ।

धनु :- किसी काम को सम्पूर्ण रूप से करने के लिए बिना सोचे विचारे कोई कदम न उठाए । किसी बड़े या अच्छे सलाहकार के संपर्क मे आके ही काम को अंजाम दे । किसी धार्मिक कार्य आपके दावरा संभव होंगे जो की मन की शांति प्रदान कराएंगे । चुस्ती फुर्ती से काम को करने की चेष्टा जागृत होगी ।

मकर :- विद्यार्थियों के लिए इस समय सफलता का मार्ग दर्शन का काम करेगी । आपकी योग्यता ओर निपुन्र्ता आपके भाग्य को चमकने का काम करेगी । काम काज मे भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे । ईमानदारी से कमाया हुआ धन आपको लाभ की प्राप्ति कराएगा ।

कुंभ :- आज के दिन किसी मंगल कार्य मे बंधाये आ सकती है । किसी प्रकार की अनहोनी घटना का घटित होना संभव है , भाइयो व मित्रो से मिलने वाले सहयोग मे कमी आ सकती है । दूसरों की मदत करना आपके लिए अच्छा रहेगा । लाल रंग से परहेज करे अन्यथा अशुभ फल मिल सकते है ।

मीन :- स्वभाव मे चिरचिड़ा पन व गुस्से की मात्र अधिक होने से काम खराब हो सकते है परिवार मे भी अशांति का मौहोल बना रहेगा । चाचा ताऊ का सुख आपको अच्छा नही मिलेगा कही न कही आपको काम काज मे भी कमी का सामना करना पड़ सकता है व्यर्थ यात्रा होगी जिससे धन हानी हो सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here