रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसी श्रद्धा-शाहिद की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म….

0
764

देहरादून{ऋषिकेश} – शाहिद और श्रद्धा की आने वाले फिल्म श्बत्ती गुल मीटर चालूश् रिलीज से पहले ही विवादों घिर में गई है। इस फिल्म कों लेकर मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि थाने तक पहुंच गया है। आपकों बता दें कि, उत्तराखंड में शूट हुई यह फिल्म पेमेंट को लेकर विवाद में फंस गई हैं। ऋषिकेश के एक लोकल लाइन प्रोड्यूसर ने तय धनराशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज की है। साथ ही उन्होंने मेन लाइन प्रोड्यूसर से जान का खतरा होने की भी शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गंगानगर निवासी अंकित ने तहरीर में बताया कि उन्हें फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए लोकल लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर हायर किया गया था।उनका काम स्थानीय इलाकों की फोटोग्राफ्स भेजना और लोकल युवाओं की उपलब्धता आदि को पूरा करना था। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अंकित ने मेन लाइन प्रोडयूसर से तय रकम दिए जाने की मांग की, लेकिन वह लगातार आनाकानी करते रहे। और बाद में धमकी भी देने लगें। वहीं धमकी दिए जाने पर अंकित घबरा गए और उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इस मामले की तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पीड़ित से लिखित एग्रीमेंट से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। मामले की तहकीकात की जा रही है। धोखाधड़ी और धमकी से संबंधित आरोपों की पुष्टि होती है, तो उक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here