उत्तराखंड में एक बार फिर सामने आई सरकारी अस्पताल की लापरवाही ,महिला के गर्भ में हुई दो शिशुओं की मौत ….

0
1107

श्रीनगर – देहरादून के दून महिला अस्पताल में फर्श पर हुई डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा की मौत का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि एक और सरकारी अस्पताल में गर्भ में ही 2 शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है। बतादे कि श्रीनगर गढ़वाल में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग एक बार फिर लापरवाही के चलते चर्चाओं में है। यहां एक सप्ताह के अंदर सीनियर डॉक्टर न आने की वजह से गर्भ में ही 2 शिशुओं की मौत की खबर है।
एक मामले में बेस टीचिंग अस्पताल प्रशासन को लिखित शिकायत मिल चुकी है। जबकि दूसरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केपी सिंह का कहना है कि उक्त मामले में प्राचार्य से जांच कमेटी गठित कराने का अनुरोध किया गया है।मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पहले से बनी हुई है। यहां जो डॉक्टर हैं, अकसर उनकी भी लापरवाही की शिकायत मिलती रहती हैं। बताया जा रहा है कि 12 से 17 सितंबर के बीच यहां दो घटनाएं हुई हैं। जिनमें प्रसव के लिए सीनियर डॉक्टर के न आने की वजह से प्रसूता के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई।
दोनों ही मामलों में प्रशिक्षु और जूनियर डॉक्टरों के भरोसे प्रसूताओं को छोड़ दिया। उनके परिजनों ने सिजेरियन कराने की मिन्नतें की। लेकिन सीनियर डॉक्टर के न आने से यह संभव नहीं हुआ। मजबूरन सामान्य प्रसव करवाए गए लेकिन नवजातों में जान नहीं थी। मामला 12 सितंबर का है। श्रीनगर के डांग मुहल्ले की प्रसूता की स्थिति को देखते हुए संयुक्त अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन वहां कई बार बुलाने के बावजूद ऑन कॉल सीनियर डॉक्टर नहीं आई। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली और अस्पताल प्रबंधन को लिखित शिकायत दी है। जबकि दूसरे मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here