दून रेलवे स्टेशन को दिया जाएगा मॉडर्नलुक, सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा स्टेशन …..

0
752

देहरादून – दून रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम में पड़े स्क्रैप को नीलाम कर स्टेशन को मॉडर्नलुक दिया जाएगा। बतादे कि नीलामी के लिए समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरा काम एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को दून दौरे पर आए डीआरएम एके सिंघल ने दिए । उन्होंने यहां सेफ्टी सेमिनार में हिस्सा लेने के बाद परिसर का निरीक्षण किया ।
सेफ्टी सेमिनार के दौरान उन्होंने बारी बारी से करीब दर्जन भर कर्मचारियों से संरक्षा जागरूकता ;सेफ्टी अवेयरनेसद्ध का परीक्षण भी किया। इसके तहत सात कर्मियों को सेफ्टी के प्रति जानकारी से प्रभावित होकर उन्होंने एक.एक हजार का पुरस्कार भी दिया। सेमिनार के बाद डीआरएम ने कर्मचारियों की समस्याओंए सुविधाओं और रेल व्यवस्था के बारे में रायशुमारी की। इस दौरान जर्जर आवासए सफाई व्यवस्थाए वायरलेसए रेल फाटकों पर यात्रियों की अराजकता और कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया गया। इस पर डीआरएम ने मौके पर मौजूद अफसरों को जल्द समाधान का निर्देश दिया। इसी दौरान पता चला कि आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मी समय से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इस पर डीआरएम ने अफसरों के पेंच भी कसे। इसके बाद कई दिनों से खराब पड़ा एस्केलेटर भी सुचारु हो गया। सेफ्टी सेमिनार के दौरान कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जिन्हें रेल विभाग से जुड़ी बुनियादी जानकारी भी नहीं थी। डीआरएम से रूबरू होने के बाद वे अपनी तैनाती का साल तक नहीं बता पाईं। पूछने पर पता चला कि सफाईकर्मी से टेक्नीशियन बना दी गई हैं। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि जो जिस काम लायक हो उससे वही काम कराया जाए। इसी के तहत उन्होंने एक स्मार्टफोन खरीदने की अनुमति दी और दोनों महिलाओं को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने का जिम्मा सौंपा। अब ये महिलाएं गंदगी की फोटो खींच अफसरों को अवगत कराएंगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here