हेल्दी लाइफ और लंबी उम्र के लिए घर में रखें ये लकी चार्म, होगा लाभदायक…..

0
1065

कुछआ और बांस का पौधा फेंगशुई का ऐसा लकी चार्म है, जिसे घर में रखकर आप अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र भी पा सकते हैं.

बांस का पौधा
फेंगशुई के अनुसार बांस का पौधा लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. जिस तरह तेज आंधी-तूफान और बरसात में भी बांस अपनी जगह से टस से मस नहीं होता, उसी तरह इसे घर में रखने से यह स्थिर रहकर घर के सदस्यों की रक्षा करता है.कैसे रखें इसे?

बांस के एक जोड़ी तने को लाल धागे से बांधकर रखें.
ध्यान रहे कि बांस के पौधे की लंबाई आठ इंच से अधिक न हो.

कहां रखें?

इसे मुख्यद्वार के सामनेवाली दीवार पर टांग दें.
अगर बांस का पौधा न मिले तो इसकी फोटो या पेंटिंग भी लगा सकते हैं. लेकिन इसे मुख्य द्वार के सामनेवाली दीवार पर ही लगाएं.
आप चाहें तो ऑफिस में भी बांस का पौधा लगा सकते हैं, लेकिन इसकी दिशा में किसी तरह का कोई बदलाव न करें.

फेंगशुई
जब बांस का पौधा पीला पड़ जाए, तो इसे फेंककर नया पौधा लगाएं.

कछुआ
फेंगशुई के अनुसार कछुआ लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है. इसकी प्रतिमा घर में रखने से आयु में वृद्धि होती है, साथ ही सुअवसर भी प्राप्त होते हैं.

कैसे करें चुनाव?
बाजार में कछुए की कई तरह की प्रतिमाएं मिलती हैं, परंतु धातु से बना कछुआ अधिक सौभाग्यशाली होता है. अतः धातु से बना कछुआ ही खरीदें.

कैसे और कहां रखें कछुआ?
धातु से बने कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डाल दें.
इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें. फेंगशुई के अनुसार कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है.फेंगशुई
यदि मकान की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डालकर न रखें. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है. अतः सिर्फ कछुए की प्रतिमा ही रखें.

फेंगशुई के अनुसार, घर में कछुए की प्रतिमा रखने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में इसकी मौजूदगी लाभदायक मानी जाती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here