केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंचे केदारनाथ, सात लाख का आंकडा किया पार…………..

0
945

उत्तराखंड- केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार बाबा केदार के दर्शन करने वालों की संख्या सात लाख का आंकड़ा पार कर गई है। अभी यात्रा समाप्त होने में 28 दिन बाकी हैं, लेकिन यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं।जून 2013 की आपदा से पूर्व पांच लाख के आसपास यात्री ही प्रतिवर्ष बाबा के दर्शनों को आते रहे हैं। आपदा के बाद 2014 में तो यह संख्या मात्र 38 हजार पर ही सिमट कर रह गयी थी। हालांकि, यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के बाद 2017 का साल उम्मीद जगाने वाला रहा और इस वर्ष यात्रियों की संख्या चार लाख 71 हजार 235 पहुंच गई। लेकिन, इस साल की यात्रा ने तो पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यात्रियों की संख्या के सात लाख का आंकड़ा पार करने पर रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा सभी को मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए केदारनाथ में तैनात पुलिस कर्मियों की पीठ भी थपथपाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here