बद्रीनाथ-केदारनाथ में बारिश-ओलावृष्टि से हुई कड़ाके की ठंड, तीर्थयात्रियों ने जमकर उठाया बर्फबारी का लुप्त……

0
771

उत्तराखंड- उत्तराखंड में मौसम काफी सुहाना हो गया है। बद्ररीनाथ-केदारनाथ मे ओलावृष्टि बारिश होने के कारण कड़ाके की ठंड हो गयी है। बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात और बारिश हो रही है। बदरीनाथ में बर्फबारी और केदारनाथ में ओलावृष्टि व बारिश होने से श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम में पहले हल्की बारिश हुई और उसके बाद करीब एक घंटे हल्का हिमपात हुआ। इससे ठिठुरन एकाएक बढ़ गई। उधर, केदारनाथ में बारिश एवं ओलावृष्टि से अधिकतम तापमान में चार डिग्री की कमी दर्ज की गई।बुधवार शाम बद्रीनाथ धाम में मौसम ने अचानक करवट ली। धाम में सजीन की पहली बर्फबारी से तीर्थीयात्रियों के चेहरे खिल उठे। धाम में सुबह धूप खिली थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और दोपहर तीन बजे से बर्फबारी शुरू हो गयी। तीर्थयात्रियों ने भी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया, वहीं केंदारनाथ धाम में भी बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में दिनभर में कई बार रुक-रुककर ओलावृष्टि और बारिश हो रही है। जबकि ऊपरी पहाडियों पर जमकर हिमपात हो रहा है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात व बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। जिससे मैदानी क्षेत्र के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आएगी। देहरादून व हरिद्वार में बादल छाए रहने के आसार हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here