आज रूट प्लान देखकर ही निकले घर से, परेड ग्राउंड के चारों तरफ आज रहेगा जीरो जोन……………….

0
2253

देहरादून- राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित होने वाले दशहरा मेला के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद कर ली है। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए शुक्रवार को परेड ग्राउंड के चारों तरफ जीरो जोन रहेगा। इस क्षेत्र में यहां किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है। इसके अलावा सीमा क्षेत्र में सघन चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कालिका मंदिर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। इसके मद्देनजर शहर के कई रूटों पर यातायात बदला रहेगा। यातायात व्यवस्था कुछ इस प्रकार रहेगी।

तीन नंबर रूट के विक्रमों के लिए रूट
इस रूट के विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चैक तक ही आ सकेंगे। ये वाहन दून चैक से एमकेपी चैक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चैक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा।

पांच नंबर रूट के विक्रमों के लिए रूट
इस रूट के विक्रम परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल माता मंदिर से वापस कर दिए जाएंगे।

आठ नंबर विक्रम रूट
ये विक्रम रेलवे गेट तक आ सकेंगे और यहीं से वापस जाएंगे।

दो नंबर विक्रम रूट
ये विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे उक्त रोड पर संचालित विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लानः.
1.परेड़ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्टराजपुर रोड़ बस सेवा पर चलने वाले बस सेवा आज दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड़ ओऱिण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नही आयेगी ।
2.क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली रोड़ बस सेवा पर चलने वाली बसे पंत रोड़ लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जायेगी तथा वापसी रुट निम्नवत ही रहेगा ।
3.रायपुर रोड़ मालदेवता सहस्त्रधारा रोड़ बस सेवा
पर चलने वाली बस सेवा आज को चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित की जायेगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड़ चूना भट्टा जा सकेगी ।
4.नालापानी.सीमाद्दार बस सेवा.नालापानी.सीमाद्दार बस सेवा की बसे रायपुर रोड़ से सर्वे चौक से क्रॉस रोड़ होते हुये फालतू लाईन से दर्शन लाल चौक होकर जा सकेगी ।

बैरियर व्यवस्थाः.
1. बुद्धा चौक
2. दर्शनलाल चौक
3. डूंगा हाउस तिराहा
4. कनक चौक
5. रोजगार तिराहा
6. कान्वेट
7. ओरिण्ट चौक
8. लैन्सडाउन चौक
9. सर्वे चौक
10. होटल पैसफिक तिराहा
11. मनोज क्लीनिक

पार्किग व्यवस्था.
1.पवेलियन ग्राउण्ड
2.रेजर्स ग्राउण्ड
3.मंगला देवी इण्टर कॉलेज
वीआईपी पार्किंग
1.दून क्लब
2.डूंगा हाउस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here