ग्राफिक एरा में नौंवे दीक्षांत समारोह का आयोजन, दीक्षांत समारोह में पहुंची “दंगल” फेम बबीता फोगाट, पहलवान महावीर सिंह फोगाट को दी मानद उपाधि…..

0
494

देहरादून- ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के आज नौवें दीक्षांत समारोह में ‘दंगल’ फेम बबीता फोगाट पहुंचीं। समारोह में पहलवान महावीर सिंह फोगाट को विवि मानद उपाधि दी गई। आयोजित समारोह में 2017 और 2018 के 2103 छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक, होटल मैनेजमेंट आदि की उपाधियों से विभूषित किया गया। वहीं 27 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धि हैं। इस दौरान 46 टॉपर्स को गोल्ड, 45 को सिल्वर और 39 को ब्रांज मैडल भी दिए गये।

इस दौरान ग्राफिक एरा ने बबीता फोगाट को स्पोर्ट्स एम्बैस्डर बनाया। उन्होंने कहा कि खेल में विवि को आगे बढ़ाने में उनका परिवार हमेशा साथ रहेगा। खेल के बिना जिंदगी अधूरी है। सुबह रोज अपने शरीर के लिए समय जरूर निकालें। इससे आप ऊर्जावान रहेंगे। बुरी चीजों जैसे नशे से बचना है तो स्पोर्ट्स जरूरी है। खेल भी एक नशा है। ये नशा लग गया तो कोई और नशा नहीं लगा पाएगा। समारोह में महावीर सिंह फोगाट और पद्मश्री एमसी मेहता को मानद उपाधि प्रदान की गई। महावीर सिंह फोगाट बोले जो आज के काम को कल पर टालेगा, वह कभी कामयाब नहीं हो सकता। गोल्ड मेडल लेना ही बड़ी बात नहीं है। अपने परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी भी बड़ी बात है। परिवार के प्रति ईमानदार रहेंगे तो निश्चित तौर पर कामयाबी कदम चूमेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here