शर्मनाक:- छेड़छाड़ का विरोध किया तो सिरफिरे युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गंभीर हालत में देर रात दिल्ली एम्स किया रेफर…….

0
580

देहरादून- दिल्ली के निर्भया कांड की छठी बरसी के दिन देवभूमि भी शर्मसार हो गई। पौड़ी में ये जो कुछ भी हुआ, वो वहशियत और हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाला घटनाक्रम है। एक सिरफिरे ने परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उत्तराखंड में एक सिरफिरे के पागलपन का शिकार हुई छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब 70 फीसदी झुलस चुकी छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती कराया गया था। छात्रा की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इसके चलते छात्रा को मेडिकल कालेज श्रीनगर से देर रात दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि, रविवार शाम को एक सिरफिरे शादीशुदा युवक ने परीक्षा देकर लौट रही पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी के एक गांव की 18 वर्षीय युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में छात्रा करीब 70 फीसदी झुलस चुकी है। पुलिस के मुताबिक, परीक्षा देकर आने के दौरान रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने छात्रा को जली हुई हालत में रास्ते में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाई। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया। डाॅक्टर ने बताया कि छात्रा करीब 70 फीसदी झुलस गई है। ऐसे में उत्तराखंड में उसका इलाज होना संभव नहीं है। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए छात्रा को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी गुस्सा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here