छात्रा को जिंदा जलाने पर उत्तराखंड में हंगामा, आरोपी को फांसी की मांग, गुस्साऐं छात्रों ने लगाया जाम……..

0
366

देहरादून{पौड़ी}– उत्तराखंड में सिरफिरे युवक द्वारा छात्रा को जिंदा जलाने की हुई खौफनाक घटना के बाद से प्रदेशभर के छात्राओं में उबाल बना हुआ है। इसी कड़ी मे युवाओं ने आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। यहां तक ही गुस्सायें छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर में जाम लगा दिया। छात्राओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। आरोपी को अगर कोई सजा मिलनी चाहिए तो वो सिर्फ फांसी की ही होनी चाहिए। जेल भेजने से छात्रा को इंसाफ नहीं मिलेगा। वहीं उन्होंने ने छात्रा के इलाज का सारा खर्चा भी सरकार द्वारा वहन करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन की टीम ने छात्रों से जाम खोलने की अपील की। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। फिलहाल, छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। वह दिल्ली एम्स में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 307 और 506 की धाराओं में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here