प्रधानमंत्री मोदी पर बनेगी बायोपिक, विवेक ओबेरॉय करेंगे लीड रोल, लोकसभा चुनाव से पहले हो सकती है रिलीज……..

0
803

 

जहां एक तरफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर विवाद जारी है वहीं इसी बीच एक और प्रधानमंत्री की जिंदगी पर फिल्म बनने की खबर है। ये प्रधानमंत्री कोई और नहीं बल्कि तत्कालीन पीएम नरेंद्र मोदी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक पर काम जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगा। फिल्म में पीएम मोदी का रोल एक्टर विवेक ओबरॉय निभाने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। कहा जा रहा है कि विवेक ने इस फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैंफिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट करने जा रहे हैं। ओमंग ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा कर लिया है। अभी फिल्म की टीम इसकी स्टोरी पर पिछले डेढ़ साल से काम कर रही है। फिल्म में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री मोदी बनकर कैसे लगते हैं ये तो देखने वाली बात होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बहुत सारे ऐसे गुण हैं जो उन्हें महानता की बुलंदियों तक ले जाते हैं। उनके आलोचक भी मानते हैं कि वह सबसे अच्छे संचारकों में से एक हैं। आम लोगों से जुड़ने की क्षमता उनमें कूटकर भरी है। अगर पीएम मोदी की बायोपिक बनती है तो ये सारे गुण विवेक ओबरॉय को अपनाने होंगे।ओमंग और विवेक इससे पहले टेलीविजन रियलिटी शोज में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के संघ प्रचारक बनने से लेकर देश का प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी को मनोरंजक तरीके से पेश किया जाएगा। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय के लुक पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की शूटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसे स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में पूरा करके अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज करने की योजना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here