औली में फरवरी माह में होगी राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने दी सहमति…..

0
891

देहरादून- औली में फरवरी माह में राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इसकी सहमति दे दी है। जल्द प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इधर, गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी स्कीइंग के कोर्स शुरू कर दिए हैं। पहले आओ पहले पाओ के तहत कोर्स में एंट्री मिलेगी। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि औली में इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है। ऐसे में यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता का माहौल तैयार है। इस बार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने आयोजन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। फरवरी के प्रथम सप्ताह से इस प्रतियोगिता को आरंभ करने की योजना है। पर्यटन सचिव ने बताया कि आगामी वर्ष में दक्षिण एशियाई स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी अनुमति अभी तक विचाराधीन है। इधर, गढ़वाल मंडल विकास निगम की एमडी ज्योति यादव ने बताया कि औली में स्कीइंग कोर्स शुरू हो गए हैं। इसकी औपचारिक शुरूआत कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here