घर से तुरंत हटा देनी चाहिए ये पांच चीजें, वास्तु शास्त्र में मानी गई है अशुभ, होती है धन की हानि……

0
6349

वास्तु शास्त्र में घर पर सुख-समृद्धि और संपन्नता लाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में जहां घर पर खुशहाली लाने के लिए कुछ चीजों को रखने की बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ चीजें ऐसी होती है जिसे घर से बाहर करने के बारे में बताया गया है। वास्तु में बताया गया है कि अक्सर धन की कमी का कारण यह पांच चीजें होती है।

घर की दीवारों का वास्तु विज्ञान में बड़ा ही महत्व है। वास्तु विज्ञान के अनुसार अगर घर की दीवारों में दरारें पड़ रही हैं तो उसे जल्दी से जल्दी भरवा देना चाहिए क्योंकि दीवारों में पड़ी दरारें धन हानि का कारण बनती है। ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है।अगर आपके घर में आइना टूट गया हो या खिड़की दरवाजों की के कांच टूटे हुए हों तो उसे घर में नहीं रखें। वास्तु विज्ञान के अनुसार टूटे हुए कांच नकारात्मक उर्जा को बढ़ाते हैं जिससे स्वास्थ्य और धन की हानि होती है।

वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि घर की छत को साफ रखना चाहिए। छत पर कूड़ा कबाड़ और गंदगी होने से धन संबंधी विषयों को लेकर चिंता बनी रहती है मान सम्मान की भी हानि होती है।

वास्तु में नल से लगातार पानी का टपकना वास्तुदोष माना गया है। इससे धन की हानि होती है। माना जाता है कि जिस तरह नल से पानी टपकता रहता है उसी प्रकार आपका संचित धन भी धीरे-धीरे खर्च होता जाता है और बचत कठिन हो जाता है।

घर में देवी-देवताओं की मूर्तियां टूटी हुई नहीं होनी चाहिए। टूटी हुई मूर्तियां होने से नकारात्मक उर्जा बढती है जिससे धन की हानि होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here