पीएम मोदी ने की बाबा केदार की पूजा-अर्चना तो वहीं सोमनाथ मंदिर के अमित शाह ने किए दर्शन……

0
497

देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का जायजा भी लिया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अमित शाह ने यहां रूद्राभिषेक किया और भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार थम चुका है और 19 मई को आखिरी चरण के लिए मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान शिव में विशेष आस्था है। इसी के चलते वह केदारनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां करीब 17 मिनट तक पूजा-अर्चना की और भगवान केदारनाथ को घंटा अर्पित किया। घंटे का वजन एक क्विंटल है। मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह घंटे या घंटियां मंदिर में चढ़ाते हैं। कई बार लोग मन्नत मांगने के समय भी इसे चढ़ाते हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण संबंधी नक्शों और फाइलों को देखा। आदिगुरु शंकराचार्य के समाधी स्थल के पुनर्निर्माण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर परिसर में श्रीकेदारनाथ मंदिर का लकड़ी से बना प्रतीक और शॉल भेंट किया गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी रविवार को बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here